ईसाई समुदाय संचालित अस्पतालों ने कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य किया: अनिल विज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

अंबाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि ईसाई समुदाय नियंत्रित और संचालित अस्पताल जनसेवा में जुटी है औैर खासकर कोरोना काल में इन अस्पतालों ने उल्लेखनीय कार्य किया है। विज यहां क्रिसमस के अवसर पर सीएनआई चर्च में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

ये भी पढ़ें- आधार केंद्र खोलकर होगी अच्छी कमाई! यहां मिलेगी आपको A टू Z जानकारी...

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इन अस्पतालों ने मिशिनरी भावना से काम किया और जो गरीब लोग निजी अस्पतालों की मोटी फीस में इलाज नहीं करा सकते थे, इन अस्पतालों में उनका नि:शुल्क इलाज किया गया। 

उन्होंने आशा जताई कि कोविड-19 की संभावित आगामी लहर में भी यह अस्पताल लोगों को राहत पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार सभी एहतियाती कदम उठा रही है औैर किसी को उपचार के अभाव में नहीं मरने दिया जाएगा जैसा कि पिछली लहरों में हुआ जब दवाइयों, ऑक्सीजन और अन्य उपकरणों की अस्पतालों में कमी थी। 

ये भी पढ़ें- बलात्कार की शिकायत के बाद सांसद शेवाले ने की महिला के खिलाफ NIA जांच की मांग 

 

संबंधित समाचार