राजस्थान में रविवार को दस कोरोना के नये मरीज सामने आये, जोधपुर व दौसा में तीन-तीन मरीज हुए ठीक

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

जयप। राजस्थान में रविवार को कोरोना के दस नये मामले सामने आये। चिकित्सा विभाग के अनुसार इनमें सर्वाधिक आठ मामले जयपुर में सामने आये जबकि उदयपुर एवं सीकर में एक-एक कोरोना का नया मामला सामने आया।

इससे राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 13 लाख 15 हजार 444 पहुंच गई जबकि रविवार को चार मरीजों के ठीक होने से इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब तक 13 लाख पांच हजार 702 हो गई।

प्रदेश में चार मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब 89 सक्रिय मरीज हैं। इनमें सर्वाधिक 77 सक्रिय मरीज जयपुर में हैं जबकि जोधपुर एवं दौसा में तीन-तीन तथा अलवर, चित्तौड़गढ़, पाली, सीकर, सिरोही एवं उदयपुर में एक-एक सक्रिय मरीज है।

प्रदेश में कोरोना में अब तक नौ हजार 653 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं। राज्य में अब तक दो करोड़ 13 लाख 50 हजार 608 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें रविवार को चार हजार लोगों की जांच की गई। 

ये भी पढ़ें : पशु कल्याण बोर्ड में नामांकित सांसदों को ‘लाभ के पद’ प्रावधानों से छूट दी जानी चाहिए: संसदीय समिति

संबंधित समाचार