लखनऊ: डिप्टी CM ने किया हॉस्पिटल मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम का शुभारंभ, यह मिलेंगी सुविधाएं   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

ऑनलाइन मिलेंगी कई जरूरी चिकित्सा सुविधाएं 

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में कोरोना को लेकर मौजूदा समय में अलर्ट जारी है। मरीजों को हर किस्म की स्वास्थ्य सेवाएं पारदर्शी तरीके से मिलें इसको लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम का शुभारंभ किया है। इससे उत्तर प्रदेश के मेडिकल काॅलेजों में अब ऑनलाइन बेड पंजीकरण, डॉक्टर, आईसीयू और ऑपरेशन की बुकिंग की सुविधा मिलेगी। इस सिस्टम से सेवाओं के लिए भुगतान भी किया जा सकेगा। इस व्यवस्था का लाभ धीरे-धीरे सरकार की ओर से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में दिया जाएगा।  उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस मौके पर कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम व्यवस्थाओं को और बेहतर बना रहे हैं। 

प्रदेश के 22 राजकीय मेडिकल कालेजों में ई-सुश्रुत हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम का आगाज किया गया। चिकित्सा शिक्षा विभाग और इस सिस्टम को विकसित करने वाली एजेंसी सीडैक के बीच मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट का हस्तानांतरण भी किया गया है। ई-सुश्रुत एचएमआईएस साफ्टवेयर से रोगी पंजीकरण, भर्ती, डिस्चार्ज,एम्बुलेंस, खाना, दवाइया, चिकित्सकों का विवरण एवं उपलब्धता ऑनलाइन होगी। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि हमने नर्सिंग कॉलेज की गुणवत्ता बेहतर किया है।  

बृजेश पाठक ने कहा कि ई-सुश्रुत एचएमआईएस साफ्टवेयर से रोगी अपने एण्ड्रायड फोन के प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे। सॉफ्टवेयर के माध्यम से पंजीकरण करके काउंटरपर होने वाली असुविधा से रोगी बचेंगे। अस्पताल में किस दिन कौन से डाक्टरों की उपलब्धता होगी ये भी सॉफ्टवेयर बताएगा। इसमें ये भी तय होगा कि मरीज को किस वार्ड, डॉक्टर, बेड औऱ आइसीयू बेड भी ऑनलाइन बुक होंगे। रोगियों शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किसी भी माध्यम जैसे यूपीआई, नेट बैंकिंग से कर सकेंगे। 

यहां मिलेगी सुविधा  
प्रदेश में 12 राजकीय मेडिकल काॅलेजों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों में व्यवस्था शुरू की जाएगी। गोरखपुर, झांसी, कानपुर, प्रयागराज, आगरा, मेरठ, केजीएमयू लखनऊ, यूपीयूएमएस सैफई, जिम्स ग्रेटर नोएडा, आरएमएल लखनऊ, एसजीपीजीआई लखनऊ, मिर्जापुर में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम की व्यवस्था की गयी है।  

ये भी पढ़ें - SP MLA Irfan Solanki समेत पांच पर गैंगस्टर की कार्रवाई, महाराजगंज जेल में विधायक बाकी आरोपी कानपुर जिला जेल में है बंद

संबंधित समाचार