मेरठ: दो पेपर रील के बीच में फंसा ट्रक चालक, तड़प तड़प कर हुई मौत
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के सैनी गांव स्थित एक पेपर मिल से पेपर रील लेकर परतापुर स्थित एक कंपनी में पहुंचे ट्रक चालक की दो रील के बीच फंसकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराकर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ये भी पढ़ें- मेरठ: तालाब पर मिले प्राचीन सिक्के, पुरात्तव को जांच के लिए भेजे
पेपर रील लेकर पहुंचा फैक्ट्री
मीठेपुर निवासी चालक महबूब (50) पुत्र बाबू ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार को मेहबूब सैनी गांव स्थित पेपर मिल से पेपर रील लेकर शंकर नगर फेज वन स्थित वंदना पैकेजिंग कंपनी में पहुंचा था। महबूब फैक्ट्री में रील उतार रहा था। रील उतारते समय हादसा हुआ।
दो रील के बीच फंसकर हुई मौत
ट्रक से रील उतारते समय अचानक दूसरी रील पीछे से आ गई। जिस , कारण महबूब दोनों रीलों के बीच फंसकर घायल हो गया। आरोप है कि ट्रक चालक उपचार के लिए तड़पता रहा। लेकिन, उसके उपचार के लिए कंपनी की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिस, कारण महबूब ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।
परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने कराया शांत
महबूब की मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने कंपनी मालिक पर आरोप लगाते हुए कंपनी के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने परिजनों को शांत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- मेरठ: चार माह बाद भी नहीं बनी एप्रोच रोड, अब पेटून पुल का सहारा
