हरदोई: फसल की बर्बादी से बिफरे किसान, छुट्टा गौवंशों को पुल पर घेर कर लगाया जाम 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरपालपुर/हरदोई, अमृत विचार। फसल की बर्बादी से गुस्साए किसानों ने सोमवार को विकास खंड के बेडीजोर पुल पर आवरा गौवंशो को पकड़कर पुल पर इकठ्ठा कर प्रदर्शन किया है। किसानों ने यहां जाम लगा दिया। मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम एवं पशु चिकित्सा अधिकारी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर यातायात चालू कराया।

18 (22)

भीषण सर्दी के बीच आवारा गोवंश द्वारा फसलों की बर्बादी से गुस्साए, दहेलिया, बेडीजोर, बेहथर, परचौली, गांव के बड़ी संख्या में किसानों ने सोमवार को बेडीजोर पुल पर आवारा गौवंशो को घेर कर इकठ्ठा कर के प्रदर्शन किया है। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी सवायजपुर राकेश सिंह,पशु चिकित्सा अधिकारी हरपालपुर डॉक्टर संतोष वर्मा ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पुल पर इकठ्ठा गोंवशो को हटवा कर परचौली गौशाला में पहुंचवाया है। जिससे दो घंटे बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका है।

ये भी पढ़ें -हरदोई: साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किए गए अनिल व राजकुमार

संबंधित समाचार