हरदोई: दुष्कर्म की शिकार किशोरी से कराई गई बेगारी, पीड़िता की मां ने पुलिस पर लगाए कई गंभीर आरोप  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। मल्लावां पुलिस ने दुष्कर्म की शिकार किशोरी की डाक्टरी नहीं कराई, बल्कि आठ दिनों तक उसे थाने में रोके रखा और उससे झाडू-पोछा कराया, कपड़े धुलवाए। लेकिन जब इस मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस ने किशोरी की मां से एक नहीं, बल्कि तीन-तीन कोरे कागज़ पर अंगूठा लगवा कर किशोरी को उसके हवाले कर दिया।

बताते चलें कि मल्लावां कोतवाली के बाबटमऊ की एक किशोरी के साथ 16 दिसंबर को वहीं के राधे,नीशू,निर्भय और अमन ने दुष्कर्म किया था। इस मामले में पुलिस ने उन चारों लोगों के खिलाफ धारा 354/323/504 व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज तो कर लिया, लेकिन किशोरी की डाक्टरी कराने के बजाए उसे आठ दिनों तक थाने में रोके रखा। जब एसपी से इस मामले की शिकायत की गई और उस शिकायत को अखबार की सुर्खियों में ढ़ाला गया तो रविवार की शाम को किशोरी की मां को थाने बुलाया गया। पहले तो उसका मोबाइल जमा कराया गया। उसके बाद तीन कोरे काग़ज़ो पर उससे अगूंठा लगवाया और फिर किशोरी को उसके सुपुर्द किया गया। 

घर पहुंची डरी-सहमी किशोरी ने रो-रो कर बताया कि थाने की एक महिला कांस्टेबिल जिसके कमरें में उसे बंद किया गया था,वह उससे झाडू-पोछा कराती और कपड़े धुलवाती थी।अगर कोई कमी रह जाती तो महिला कांस्टेबिल उसकी पिटाई भी करती थी। सोमवार को एसपी के पास दोबारा पहुंची उसी किशोरी की मां का कहना है कि मल्लावां पुलिस राजनैतिक दबाव के चलते इस तरह के संगीन मामले को दबा रही है।उसका कहना है कि इसी के चलते पुलिस डाक्टरी कराने से डर रही है। उसका यह भी कहना है कि किसी मंशा के तहत उससे कोरे कागज़ पर अंगूठा लगवाया गया। फिलहाल मल्लावां पुलिस का इस तरह का रवैया साबित करता है कि इन सबके पीछे किसी और का हाथ है।

ये भी पढ़ें -हरदोई: फसल की बर्बादी से बिफरे किसान, छुट्टा गौवंशों को पुल पर घेर कर लगाया जाम

संबंधित समाचार