मेरठः खादर में अब पुलिस ड्रोन से अपराधियों पर कर रही निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मेरठ, अमृत विचार। अपराध, गोकशी व कच्ची शराब बनाने वाले मा‌‌फियाओं पर लगाम कसने के लिए सोमवार को पुलिस ने किठौर थाना क्षेत्र से सटे खादर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया। इनपर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस ड्रोन से भी निगरानी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, RSS केंद्रीय सह प्रचार प्रमुख के भांजे को दी श्रृद्धांजलि

मेरठ में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन ड्रोन शुरू कर दिया है। पुलिस सड़क से गश्त करने के अलावा अब अपराधियों व अवैध कार्य करने वालों पर आसमान से नजर बनाए हुए है। किठौर थाना क्षेत्र में सोमवार को इसकी शुरुआत की गई। खादर क्षेत्र गोकशी, अवैध हथियार व कच्ची शराब बनाए जाने के मामले में बदनाम है।

इन कार्यो को करने वाले अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने निगरानी की। किठौर के अलावा उन क्षेत्रों में भी ड्रोन से निगरानी की जायेगी जहां गौकशी के मामले अधिक होते है। गोकशी रोकने के‌ लिए पुलिस ड्रोन का सहारा लेगी।

एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि देहात के अन्य क्षेत्रों में भी ड्रोन से निगरानी की जायेगी। ताकि, अपरा‌धियों पर शिकंजा कसा जा सके। इसके ‌अलावा ड्रोन के माध्यम से उन अपराधियों को भी ढूंढा जायेगा जो वांछित चल रहे है और जंगलों में छिप जाते है।

ये भी पढ़ें - मेरठ: मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण, जल्द कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

संबंधित समाचार