मुरादाबाद : मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम... तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
अमृत विचार, पाकबड़ा। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एसईजेड क्षेत्र में सोमवार की शाम मोमबत्ती फैक्ट्री में अचानक आग लगने अफरा तफरी मच गई। आग के विकराल रुप लेते ही लोगों के हाथ पांव फूल गए। पास में सीएल गुप्ता फर्म से दो पानी की गाड़ियां भेजी गईं जिन्होंने इस पर नियंत्रण की कोशिश की। सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार और गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक लाखों का सामान राख हो चुका था।
रतनपुर कलां क्षेत्र में एसईजेड में अभिषेक इंटरनेशनल के नाम से मोमबत्ती की फैक्ट्री है। वहां पर निर्यात करने वाली मोमबत्तियां बनाई जाती हैं। जिसमें शाम को कुछ लोग ठंड होने के कारण आग जलाकर सेंक रहे थे। एक चिंगारी हवा से उड़कर पास में रखे मोमबत्ती के गत्तों में जा गिरी। जब तक किसी को कुछ समझ में आता तब तक आग फैल गई।
इसे देख फैक्ट्री के कर्मचारियों के सकते में आ गए। पास में ही सीएल गुप्ता फैक्ट्री को सूचना दी गई। जहां से आग बुझाने की 2 गाड़ियां आईं। लेकिन संख्या कम पड़ता देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जहां से चार गाड़ियां फैक्ट्री पहुंचीं। सभी वाहनों से एक साथ आग बुझाने में लगने से पर भी तीन घंटे की मशक्कत के बाद फैक्ट्री में आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक फैक्ट्री में लाखों का माल राख हो चुका था। थाना प्रभारी मोहित कुमार चौधरी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश भारत जोड़ा यात्रा में दिखाएगा ताकत: सलमान खुर्शीद
