उत्तर प्रदेश भारत जोड़ा यात्रा में दिखाएगा ताकत: सलमान खुर्शीद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद और प्रदेश अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मुरादाबादियों से मांगा सहयोग

मुरादाबाद, अमृत विचार। हमारे नेता राहुल गांधी देश को जोड़ने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं। चुनाव से ऊपर उठकर देश है। क्योकि, अगर देश नहीं रहेगा तो चुनाव कहा से होगा। इसलिए हम सबसे अपील करते हैं कि मुरादाबाद के लोग ज्यादा से ज्यादा भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हों। भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक समेत सभी राज्यों ने भारी भीड़ जुटी है। अब उत्तर प्रदेश की बारी है। उत्तर प्रदेश भारत जोड़ा यात्रा में ताकत दिखाएगा।

तीन जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा के लिए गाजियाबाद व बागपत होते हुए जायेगी। इसलिए हम लोग इसमें शामिल होंगे। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद ने कही। सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद व प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी भारत जोड़ो यात्रा के चलते मुरादाबाद पहुंचे। सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता में सलमान खुर्शीद ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक नौजवान कह रहा है कि मैं तपस्या कारूंगा। 3,000 किलो मीटर पैदल चालूंगा। जिससे यह देश टूट न पाए। क्योंकि हम सब एक हैं। लोग पूछ रहे हैं कि भारत जोड़ो यात्रा चुनाव के लिए है। 

 नेताओं ने कहा मुरादाबाद व रामपुर ऐसे शहर है, जिस पर हम गर्व करते है कि अगर आपको आलीशान इतिहास चाहिए तो मुरादाबाद व रामपुर से ले। लेकिन, भाजपा धर्म और जाति की राजनीति कर रही है। इसलिए हम लोगों को एक-दूसरे को समझाना होगा कि हम अलग नहीं है। हमे कोई अलग नहीं कर सकता है। यह सिर्फ भाजपा का धोखा है।
 
क्यों मानें भाजपा की बात, कोरोना प्रोटोकॉल का करेंगे पालन
 सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस कोरोना को लेकर काफी गंभीर है। हमने देश के भले के लिए कुछ बड़े कार्यक्रम तय किए है तो वह रद नहीं हो सकते हैं। अभी कोरोना की गाइडलाइन जारी हुई है। लेकिन, भाजपा कह रही है कि कोरोना आ रहा है। इसलिए राहुल गांधी को यात्रा रोकना चाहिए तो हम भाजपा की बात क्यों माने है। अभी कोरोना का प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है। हमने भूलना नहीं चाहिए कि कोरोना आने से पहले हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को सतर्क होना चाहिए, क्योकि एक खतरनाक वायरस आने वाला है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री तो ट्रम्प के साथ बैठे थे। नमस्ते ट्रम्प कह रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर हम बहुत गंभीर है, अगर कोई प्रोटोकॉल देश के लिए कोरोना को लेकर आयेगा तो हम उसके पालन करेंगे। लेकिन हम अभी भाजपा की बात को क्यों मानें। अभी तक कोई प्रोटोकॉल नहीं है। जब प्रोटोकॉल आयेगा तो हम पर भी लागू होगा और बीजेपी पर लागू होगा। ऐसा नहीं है कि कोरोना हमें ही होगा और भाजपा को नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: चेन्नई के समुद्र में डूबकर शाहबाद के दो युवकों की मौत

संबंधित समाचार