बरेली : कोरोना से लड़ने के लिए कितने हैं तैयार हम ... मॉक ड्रिल से पता चलेगा, देखिए Video
बरेली, अमृत विचार। चीन, जापान समेत कई देशों में कोरोनी संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है। अन्य देशों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर भारत सरकार भी चौकस है। केंद्र सरकार कोरोना की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच, देशभर में आज सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है। अस्पतालों में कोविड की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल हो रही है। देश के भी कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 से संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसको लेकर शासन गंभीर है। 
यूपी के बरेली में भी मरीजों की संख्या में इजाफा होने से पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग तैयारियां मुकम्मल करने में जुट गया है। इसी क्रम में शासन के आदेश पर मंगलवार को जिले के 300 बेड अस्पताल समेत तीन सीएचसी और मेडिकल कॉलेज में कोविड मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 27, 2022
अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. एके चौधरी की अध्यक्षता में सुबह 11:30 बजे मॉक ड्रिल शुरू किया गया। सबसे पहले उन्होंने इमरजेंसी में मौजूद स्टाफ से संक्रमित मरीज आने के बाद प्रारंभिक जांचों की जानकारी ली। जिस पर उन्होंने ऑक्सीजन स्तर, ब्लड प्रेशर समेत अन्य जानकारियां लीं। इसके बाद कोविड-19 विंग में आईसीयू वॉर्ड पहुंचे, यहां उन्होंने वेंटिलेटर संचालन ऑक्सीजन सप्लाई आदि का निरीक्षण किया।.jpeg)
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोगों से मास्क पहनने और कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइंस का पालन और सतर्क रहने का आग्रह किया है। मांडविया ने टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड गाइडलाइंस की नीति का पालन करने और संवेदनशील लोगों को सर्तकता डोज देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि हम निरंतर सामूहिक प्रयासों से ही संक्रमण से पार पा सकते हैं।.jpg)
अस्पताल में घूम रहे थे आवारा पशु
जिस समय तीन सौ बेड कोविड अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, उस दौरान जब अस्पताल परिसर में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. एके चौधरी घूम रहे थे तो उन्हें वहां आवारा पशु घूमते नजर आए। उन्होंने तुरंत ही स्टाफ से इस बारे में पूछताछ की और आगे से अस्पताल में आवारा पशुओं के घूमने पर रोक लगाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने स्टाफ नर्स से अपना ब्लड प्रेशर आदि भी चेक कराया और अन्य उपकरणों के बारे में किस तरह से जांच की जाती है। इसके बारे में जानकारी ली।
ये भी पढ़ें : फिर हारेगा कोरोना! कश्मीर से कन्याकुमारी तक अस्पतालों में Covid-19 से निपटने की तैयारियों पर मैराथन मॉक ड्रिल
