कन्नौज : बलवंत हत्याकांड: हेड कांस्टेबल समेत दो और गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कन्नौज एसपी ने नेतृत्व में जांच कर रही है एसआईटी

अमृत विचार, कन्नौज। एसपी कुंवर अनुपम सिंह के नेतृत्व में जांच कर रही एसआईटी (विशेष जांच दल) ने रनियां थाने में हिरासत में हुई व्यापारी की मौत के मामले में हेड कांस्टेबल समेत दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को लेकर जांच की जा रही है। इस क्रम में मंगलवार को एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है। मामले में आरोपी बनाए गए मैथा चौकी में तैनात तत्कालीन हेड कांस्टेबल विनोद कुमार और एसओजी में तैनात सिपाही प्रशांत पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताया कि इससे पहले एसओजी प्रभारी, शिवली कोतवाल सहित आठ पुलिस कर्मियों को जेल भेजा जा चुका है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बता दें कि चोरी के मामले में पकड़े गए शिवली कोतवाली क्षेत्र के लालपुर सरैया गांव निवासी बलवंत सिंह सेंगर की पुलिस हिरासत में पुलिस की पिटाई से मौत हो गई थी। मामले में एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 11 पुलिस कर्मियो को निलंबित कर दिया गया था। परिजन की तहरीर पर ड्यूटी डॉक्टर सहित पुलिस कर्मियों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। परिजनों ने निष्पक्ष जांच पर संदेह जताया तो मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया था। एसपी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-बांदा : कोकाकोला बॉटलिंग इकाई अधिकारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार