सीतापुर: समय से पहले विद्यालय बंद कर गायब रहने वाले शिक्षकों का बीएसए ने रोका वेतन, ब्लाक कसमंडा का मामला

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार सीतापुर।  जिसके बाद जांच के आदेश दिए गये तो आरोप सही पाये। इससे नाराज बीएसए ने कसमंडा ब्लाक के बीईओ से जांच रिपोर्ट मांगने के बाद एक माह का वेतन रोक दिया है। सीतापुर के कसमंडा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बिलरिया में आठ दिसंबर को दिन डेढ़ बजे जो कि विद्यालय का समय था उस दरम्यान सभी शिक्षक ताला लगाकर गायब थे।

इस बात की सूचना जब बीएसए को मिली तो संबधिंत खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यपक इंद्रेश द्विवेदी से जानकारी मांगी तो द्विवेदी की ओर से विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यपक सहित शिक्षिका निकिता पाण्डेय, वैशालिनी नारायण, विनीता यादव, माखन प्रसाद सहायक अध्यापक तथा राकेश कुमार शिक्षा मित्र के बारे में अनुपस्थित रहने का कारण सहित जवाब भेज गया। 

rtu 1
ब्लाक कसमंडा में स्थित अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय में समय से पहले आठ दिसंबर को बंद विद्यालय को तस्वीर, गेट से लेकर सभी कक्षआों में लगाये थे ताले।

 

प्रधानाध्यपक ने दिया मानव संपदा पोर्टल न चलने का दिया हवाला 
इस संबंध में बीएसए को प्रधानाध्यापक ने अपने लिखित रूप से जवाब भेजते हुए बताया कि बीते आठ दिसंबर को उनके पुत्र को अत्यन्त खांसी आने के कारण चिकित्सालय ले जाने के लिए मानव संपदा पोर्टल पर आकस्मिक अवकाश के लिए आवेदन का प्रयास किया गया, लेकिन मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण आलनाइन आकस्मिक अवकाश न हो सका, जिससे आफलाइन आकस्मिक अवकाश लेते हुए पत्र व्यवहार पंजिका के कमांक- 579 पर अंकित किया गया। 

स्वास्थ्य खराब होने के दिया गया हवाला
वहीं दूसरी ओर शिक्षिका निकिता पाण्डेय द्वारा स्पष्टीकरण प्रेषित करते हुए अवगत कराया गया कि आठ दिसंबर को स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण समय से पूर्व 01:30 बजे विद्यालय से जाना पड़ा। जबकि कुमारी वैशालिनी नारायण द्वारा स्पष्टीकरण प्रेषित करते हुए अवगत कराया गया कि बीते सात दिसंबर को रात में एडी में मोच लग जाने के कारण आठ दिसंबर को वह एक दिवस के चिकित्सीय अवकाश पर थी। लेकिन पोर्टल पर मेडिकल अवकाश के अलावा अन्य अवकाश केडिट न होने से चिकित्सीय अवकाश नहीं चढ़ पाया। जबकि विनीता यादव,  माखन प्रसाद तथा राकेश कुमार द्वारा स्पष्टीकरण प्रेषित करते हुए अवगत कराया गया कि ग्राम बिलरिया में स्थानीय मेले के आयोजन में लाउडस्पीकर की काफी तेज आवाज से पठन-पाठन में अत्यन्त व्यवधान के कारण समय 01:30 बजे विद्यालय को बन्द करना पड़ा।

बीएसए ने रोका वेतन आदेश जारी

rti

ये भी पढे-: तत्कालीन लखनऊ बीएसए विजय प्रताप सिंह बहाल, जेडी माध्यमिक सुरेन्द्र तिवारी की जांच में मिली क्लीनचिट, प्रमुख सचिव का आदेश जारी

संबंधित समाचार