तत्कालीन लखनऊ बीएसए विजय प्रताप सिंह बहाल, जेडी माध्यमिक सुरेन्द्र तिवारी की जांच में मिली क्लीनचिट, प्रमुख सचिव का आदेश जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी के तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह पर सेंटेनियल स्कूल के भवन पर मेथोडिस्ट प्राइमरी विद्यालय की मान्यता के मामले में लापरवाही के आरोप निराधार पाये गये हैं। जिसके बाद शासन ने उन्हें मंगलवार को बहाल कर दिया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव माध्यमिक व बेसिक दीपक कुमार की ओर से भी आदेश भी जारी कर दिया गया है।

दरअसल बीएसए रहे विजय प्रताप सिंह पर तैनाती के अवधि के दौरान सेंटेनियल स्कूल के भवन पर मैथोडिस्ट चर्च स्कूल, गोलागंज के नाम से कक्षा 1 से 5 तक की मान्यता दिये जाने सम्बन्धी प्रकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में दोषी मानते हुए शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया था। आरोप था कि जिस भवन में सेंटेनियल स्कूल नाम से पहले माध्यमिक कॉलेज चल रहा था उसी भवन में मेथोडिस्ट के नाम से मान्यता दी गई थी। निलंबन के बाद मामले की जांच लखनऊ मंडल जेडी माध्यमिक सुरेन्द्र तिवारी मामले की जांच कर रहे थे। जांच में विजय प्रताप सिंह पर लापरवाही के आरोप साबित नहीं हुए तो उन्हें शासन की ओर से बहाल कर दिया गया है। 

ये हुआ था पूरा खेल........
दरअसल राजधानी के कैसरबाग निकट स्कूल गोलागंज में सेंटेनियल कॉलेज चल रहा था। इसी भवन पर कथित प्रबंधन की ओर से मैथोडिस्ट चर्च स्कूल, गोलागंज के नाम से कक्षा एक से 5 तक मान्यता प्रदान की गई थी। मान्यता लेने वाले स्कूल प्रबंधन ने पहले से चल रहे सेंटेनियल स्कूल के बच्चों को बाहर निकाल दिया था। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो पता चला कि यहां पर कॉलेज पहले से चल रहा है। जिसमें प्रथम दृष्टि में तत्कालीन बीएसए विजय प्रताप सिंह को दोषी माना गया था। 

बीईओ की रिपोर्ट के बाद दी गई थी मान्यता
सेंटेनियल स्कूल के भवन पर जब मेथोडिस्ट चर्च स्कूल नाम से मान्यता के लिए कथित प्रबंधन ने आवेदन किया तो जिस बीईओ को इसकी जांच मिली उसे भी विद्यालय का खाली भवन दिखाकर गुमराह कर दिया गया। ऐसे में बीईओ ने जो रिपोर्ट लगाई उसी के आधार के पर मान्यता की संस्तुति कर दी गई। मामला खुलासा होने के बाद तत्कालीन बीएसए विजय प्रताप सिंह, तत्कालीन एडीबेसिक पीएन सिंह को निलंबित कर दिया गया था। लेकिन जांच में पाया गया कि सारा खेल गुमराह करते हुए कथित प्रबंधन ने किया था। 

adesh
लखनऊ के तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह की बहाली का आदेश प्रमुख सचिव बेसिक व माध्यमिक दीपक कुमार की ओर से जारी किया गया

 

ये भी पढ़े:- लखनऊ : राजधानी के बीएसए निलंबित , पूर्व एडी बेसिक पर भी हुई कार्रवाई ...

संबंधित समाचार