मुरादाबाद : स्मार्ट सिटी का हाल...शराब के पैकेट और गंदगी से बिगड़ी अटल पथ स्थित पार्क की सूरत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बदहाली : गंदगी से पटा सिविल लाइंस क्षेत्र के पार्क में बना महिला प्रसाधन, महिलाएं भटक रहीं, गंदगी देखकर नाक-मुंह सिकोड़ रहे लोग, व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

मुरादाबाद, अमृत विचार। स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत अभियान, क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी के बोल स्मार्ट सिटी के सार्वजनिक पार्कों में दम तोड़ रहे हैं। करोड़ों रुपये खर्च कर सार्वजनिक पार्क तो बना दिए लेकिन इनके रखरखाव में बदइंतजामी से नागरिकों को सुविधा की बजाय असुविधा मिल रही है।  

सिविल लाइंस के अटल पथ पर बने सार्वजनिक पार्क बड़े-बुजुर्गों, महिलाओं-बच्चों को फुर्सत के पल सुकून से बिताने के लिए बनाए गए। इन पार्कों में कहीं झूले टूटे हैं तो कहीं शौचालय बदहाल। इनमें से एक पार्क का हाल अमृत विचार की टीम ने देखा तो यहां सुविधा हकीकत से अधिक जुबानी लगी। पार्क में न तो कोई केयर टेकर दिखा न ही इसके रखरखाव में गंभीरता। पार्क में हर तरफ हरी घास पर कूड़ा पसरा था।

खाद्य सामग्री के पैकेट के अलावा शराब के खाली पैकेट सभ्य समाज में सार्वजनिक स्थान की दुर्दशा की कहानी बयां कर रहे थे। पार्क के अंदर पेयजल के लिए लगे हैंडपंप के चारों ओर कूड़ा और सफाई न होने से जमी काई वहां गला तर करने से रोक रही थी। जिम्मेदारों की लापरवाही से पार्क में आईं महिलाएं और बच्चे नाक मुंह-सिकोड़ रहे थे। उनकी सेहत को तो खतरा था ही मन मस्तिष्क पर व्यवस्था के प्रति नाराजगी चस्पा थी।  

सिविल लाइंस क्षेत्र में गैलेक्सी अपार्टमेंट के नजदीक स्थित पार्क में महिला प्रसाधन में गंदगी भरी थी। शौचालय की सीट का प्रयोग भले ही निर्माण करने वालों ने नहीं कराने के लिए हरी झंडी दिखाई लेकिन दरवाजा खुला होने से पार्क के बाहर फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों ने इसकी ऐसी तैसी कर डाली थी। पार्क में कंपोस्ट पिट भी बना है। इसमें इकट्ठा होने वाले पेड़ों की पत्तियों और सड़े-गले सामग्री से तैयार कंपोस्ट खाद ही यहां लगे पौधों और फूलों की क्यारी में डाली जाती है। फूलों की खुशबू से अधिक गंदगी की बदबू थी। जहां-तहां खाली पैकेट बीड़ी, सिगरेट के फेंके टुकड़े, शराब के खाली पड़े पाउच, टूटी बोतलें इंतजामों की पोल खोल रहे थे। 

पार्क में बच्चों के साथ आईं कहकशां फिरदौस ने कहा कि पार्क को साफ-सुथरा रखना चाहिए। महिला प्रसाधन में गंदगी से इसके प्रयोग की हिम्मत ही नहीं होती। पेयजल का भी इंतजाम नहीं है। घर से पानी का बोतल लेकर आते हैं। गंदगी से दिक्कत होती है। उनके साथ आया मासूम अब्दुल्ला और परिवार की एक बिटिया ने भी गंदगी पर एतराज जताया।

सफाई का दिया भरोसा
यहां की तस्वीर नगर निगम के पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी को भेजी तो उन्होंने उसे जोनल सफाई अधिकारी महेश चंद्र वर्मा को भेज दिया। इस पर उन्होंने पार्क की लोकेशन ली। भरोसा दिलाया कि पार्क में सफाई के लिए कर्मचारी भेजेंगे। शौचालय को भी साफ करा देंगे। पर्यावरण अभियंता ने भी इस बारे में अपने स्तर से सुधार कराने के लिए कदम बढ़ाने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें :  अधूरा रह गया मुरादाबाद से मुंबई के लिए ट्रेन का सपना, गजरौला से संभल के लिए भी नहीं बिछी लाइन

संबंधित समाचार