मंडलायुक्त का आदेश : नए खंभे लगाने के बाद ही पुराने हटाए जाएं
गौरव दयाल बोले, तीनों पथ की युद्धस्तर पर करें मॉनिटरिंग
अमृत विचार, अयोध्या। अंडरग्राउंड केबलिंग का 15 वार्डों में कार्य पूरा होने के बाद उपरिगामी विद्युत खंभों के हटने से शहर में स्ट्रीट लाइट बाधित हो जाने की संभावना को देखते हुए मंडलायुक्त गौरव दयाल ने एक बैठक बुलाई। उन्होंने निर्देश दिया कि जब तक नगर निगम स्ट्रीट लाइट के नए खंभे शहर में स्थापित नहीं कर देता है तब तक सभी पुराने खंभों को न हटाया जाए। सभी खंभे में स्ट्रीट लाइट सुचारू रूप से चलती रहे, जिससे रात्रि के समय शहर में अंधेरा न होने पाये।
आयुक्त सभागार में बैठक के दौरान जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह, विद्युत विभाग के मुख्य अभियन्ता और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि जल्द ही सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट के नये खंभे स्थापित करा दिये जायेंगे। मंडलायुक्त ने रामपथ, राम जन्मभूमि पथ व भक्ति पथ के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि इन तीनों पथों का कार्य युद्वस्तर पर प्रत्येक स्तर की मानीटरिंग के साथ किया जाए। संबंधित अधिशाषी अभियन्तागण प्रत्येक दिवस में होने वाले कार्यों तथा उसके अगले दिन होने वाले कार्यों की योजना पर बारीकी से कार्य करें। सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाना है। बैठक में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता तथा रामपथ के संबंधित ठेकेदारों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-प्रदेश के 107 आईएएस अफसर प्रोन्नत, पूरी हुई डीपीसी
