अयोध्या : बाइक से कार की सीधी भिड़ंत, दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

निर्माणाधीन रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा

अमृत विचार,अयोध्या। निर्माणाधीन रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की दोपहर एक कार और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई।  टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  कैंट पुलिस ने मृतकों के परिवार को सूचना भेजवाने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। 

 जिले के इनायतनगर थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर गांव निवासी 40 वर्षीय राजकुमार पुत्र रामलाल को कूल्हे और पीठ के बीच फोड़ा निकल आया था,जिसका उपचार कराने के लिए वह बुधवार को अपने परिचित इसी थाना क्षेत्र के मसेढ़ा निवासी 35 वर्षीय ओम प्रकाश उर्फ़ मंगरु के साथ मोटरसाइकिल से जिला अस्पताल रहे थे।  हाइवे पर कैंट थाना क्षेत्र के मऊ शिवाला में विपरीत दिशा से रही एक कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। 

टक्कर मारने के बाद कार का चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। जोरदार टक्कर की आवाज पर दौड़े लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस तथा एंबुलेंस को दी और बाइक सवार दोनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दोपहर बाद सवा 12 बजे दो लोगों राजकुमार और ओम प्रकाश उर्फ़ मंगरु को एंबुलेंस का चालक लेकर आया था।  इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद दोनों को मृतक घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी भेजवाया गया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : रामलला को भेंट की जाएगी 108 किलो की चांदी की छतरी

संबंधित समाचार