बरेली: कोरोना जांचों की बढ़ेगी संख्या, 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट होगी बीएसएल टू लैब

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सीएमओ ने एडीएसआईसी के साथ बैठक कर तैयार की कार्य योजना

बरेली, अमृत विचार। कोरोना ने एक बार फिर पलटवार कर दिया है, जिसको लेकर शासन की ओर से लगातार नए दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। शासन ने जिले में कोरोना जांचें बढ़ाने का आदेश दिया है। कोविड की पहली लहर में संक्रमितों के सैंपलों की जांच आईवीआरआई स्थित लैब में हो रही थी। इसके बाद जिला अस्पताल परिसर में बीएसएल-टू लैब स्थापित कर दी गई।

यह भी पढ़ें- बरेली: बहन के बेटों की मकान पर बिगड़ी नीयत, वृद्वा ने लगाई SSP से गुहार

जिले भर के कोरोना जांच सैंपल यहां जांच के लिए भेजे जा रहे थे, लेकिन अब कुतुबखाना पुल निर्माण के चलते जिला अस्पताल जाने वाला मार्ग सकरा हो गया है। वहीं अन्य मार्ग बंद कर दिए गए हैं। जिसको लेकर अब इस लैब को 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो गई है। आगामी सप्ताह तक इस लैब को यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसको लेकर सीएमओ ने एडीएसआईसी के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार की है।

यह मिलेगी सहूलियत
अभी तक जिले भर की सीएचसी-पीएचसी और कोविड बूथों से लिए गए सैंपल 300 बेड अस्पताल में एकत्र होकर फिर यहां से एंबुलेंस के माध्यम से लैब भेजे जा रहे थे, इसमें विभाग की एक सरकारी एंबुलेंस भी लगी हुई थी, लेकिन अब लैब 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट होने से एंबुलेंस के तेल का खर्च भी बचेगा। सैंपल भी समय से जांच को लगाए जा सकेंगे, जिससे मरीजों को रिपोर्ट भी जल्द मिल सकेगी।

उच्चाधिकारियों के आदेश पर बीएसएल लैब यहां शिफ्ट किए जाने की कवायद चल रही है। इसको लेकर अस्पताल के प्रथम तल पर भवन को चिन्हित किया गया है---डा. अकीक, प्रभारी चिकित्साधिकारी, 300 बेड अस्पताल।

यह भी पढ़ें- बरेली: LHB कोच के साथ आला हजरत एक्सप्रेस रवाना, संतोष गंगवार ने दिखाई हरी झंडी

संबंधित समाचार