सुल्तानपुर :  दो आवासीय व 11 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चलेगा बुलडोजर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

तहसीलदार ने लोगों से खाली करने का दिया निर्देश

अमृत विचार, जयसिंहपुर, सुलतानपुर। बंजर खलिहान व तालाब के जमीनों पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किए हुए लोगों पर लगातार प्रशासन सख्त होता जा रहा है। न्यायालय के निर्देश के क्रम में तहसील प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की जा रही है।

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बिरसिंहपुर बाजार में तालाब पर मो राशिद पुत्र मो फारुख, मो रियाजुद्दीन पुत्र हसन रजा आवास बनाकर निवास कर रहे हैं। वहीं, 11 अन्य लोग व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाए हुए हैं। न्यायालय के निर्देश पर हल्का लेखपाल द्वारा तालाब की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए हुए लोगों को सूचना दी गई थी। बाद में लोगों को घर खाली करने के लिए नोटिस भी दी गई थी।

बुधवार को जयसिंहपुर तहसीलदार हृदय राम तिवारी भी मौके पर जाकर अतिक्रमणकारियों से वार्ता करते हुए समान निकालकर खाली करने का निर्देश दिया है। तहसीलदार हृदयराम तिवारी ने बताया कि दो लोगों का आवासीय घर था, उनको आवास के लिए पट्टा आवंटित कर दिया गया है। गुरुवार को बुलडोजर से तालाब की जमीन पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया जाएगा।

यह भी पढ़े़:-बहराइच : गुलामी की बेड़ियां तोड़ कांग्रेस ने दिलाई आजादी

संबंधित समाचार