जौनपुर: कलेक्ट्रेट बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
अमृत विचार, जौनपुर। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ भवन में बुधवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नव निर्वाचित कलेक्ट्रेट बार के पदाधिकारियों का सम्मान किया। इसके साथ जिलाधिकारी ने उनके साथ बैठक कर अधिवक्ताओं और बार की समस्याओं पर भी चर्चा की।
वहीं अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि संघ भवन स्थित पानी टंकी जर्जर और पुरानी है और भवन के बाहर सफाई कम होने से गंदगी रहती है। जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द टंकी बदलवा दी जाये और उन्होंने कूड़े के लिए 02 कंटेनर रखे जाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा एडवोकेट, महामंत्री लालबहादुर यादव एडवोकेट, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश पाल एडवोकेट, सयुंक्त मंत्री सोमारू राम प्रजापति, जयत्री प्रसाद मिश्र, रामफेर उपाध्याय, हरिश्चन्द्र, प्रदीप यादव, अखिलेश यादव, बृजेश यादव, अभय यादव उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- जौनपुर: जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस टीम के साथ रात्रि भ्रमण कर जाना रैन बसेरों का हाल
