शाहजहांपुर: जिला कारागार में बैडमिंटन-वॉलीबॉल का हुआ आयोजन, बंदी रमन और रेशमा की टीम विजयी
अमृत विाचार, शाहजहांपुर। जिला कारागार में चल रहे खेलकूद समारोह के तहत बुधवार को बंदी महिलाओं और पुरुषों के बीच बैडमिंटन और वॉलीबाल प्रतियोगिताएं कराई गईं। महिला बैडमिंटन के डबल्स मुकाबले हुए।
बैडमिंटन डबल्स मुकाबला लक्ष्मीबाई टीम की बंदी कोमल और शोभा तथा मीराबाई टीम रमन और रेशमा के मध्य खेला गया। मीराबाई टीम ने 21-15, 21-13, 21-17 से जीत दर्ज की। इसी तरह वॉलीबाल का फाइनल मुकाबला अशफाक और बिस्मिल टीम के मध्य हुआ।
अशफाक टीम में बंदी खिलाड़ी-गौरव, अरविंद दुबे, शहजाद, आसिफ, आजम, रामसिंह, पप्पू दुबे और मुशर्रफ तथा बिस्मिल टीम में राजीव शुक्ला, प्रभात गंगवार, नूर मोहम्मद, रेहान खान, रामपाल, विनोद, आजाद और प्रभात कुमार शामिल रहे। इस रोचक मुकाबले में बिस्मिल टीम ने 15-12, 15-13 से अशफाक टीम पर जीत दर्ज की।
जेल अधीक्षक मिजाजीलाल और जेलर राजेश कुमार राय की देखरेख में चल रहीं प्रतियोगिताएं देखने के लिए बंदी भी उत्साहित हो रहे हैं और खेलों का भरपूर आनंद ले रहे हैं। इस दौरान महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को चाकलेट, चिप्स, कुरकुरे, बिस्कुट और फल बांटे गए।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: हनुमान मंदिर को दो दिन में पांच फीट पीछे हटाया गया
