NIA ने केरल में  PFI से जुड़े कई ठिकानों पर की  छापेमारी

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

जांच एजेंसी की टीम ने देश में आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने के आरोप में सितंबर में 15 राज्यों में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन के शीर्ष नेताओं सहित कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया था।

तिरुवनंतपुरम। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों ने गुरूवार को केरल में प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दूसरे दर्जे के नेताओं के आवास सहित कई स्थानों पर छापेमारी की। केरल पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बुधवार देर रात शुरू हुई छापेमारी अब भी जारी है।

ये भी पढ़ें:-राहुल गांधी ने स्वयं दिशानिर्देशों का ‘उल्लंघन’ किया: सरकारी अधिकारी

एनआईए की अगुवाई वाली कई जांच एजेंसी की टीम ने देश में आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने के आरोप में सितंबर में 15 राज्यों में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन के शीर्ष नेताओं सहित कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने तब इस बड़ी कार्रवाई को पीएफआई के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जांच प्रक्रिया के रूप में वर्णित किया था। 

ये भी पढ़ें:-Corona Updates : देश में Covid-19 के 268 नए केस, कुल सक्रिय मामले 3552 हुए

संबंधित समाचार