भारत, नेपाल में नयी सरकार के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक: विदेश मंत्रालय

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत, नेपाल में नयी सरकार के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक है जिसके साथ उसके गहरे सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं सभ्यतागत संबंध रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्प कमल दहल को बधाई दी।

ये भी पढ़ें - बेंगलुरू: जाने-माने लेखक व पत्रकार 'कामरूपी' का निधन

नेपाल के प्रधानमंत्री ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह भारत के साथ गहरे रिश्ते चाहते हैं। उन्होंने नैसर्गिक करीबी की बात भी की ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दोनों देशों के बीच अद्वितीय द्विपक्षीय संबंध हैं । हम इसे और बढ़ाने के लिये नेपाल की नयी सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। हम नेपाल की नयी सरकार के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं।’’

ज्ञात हो कि पुष्प कमल दहल ''प्रचंड'' (68) ने आश्चर्यजनक रूप से शेर बहादुर देउबा की पार्टी नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले पांच दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग होकर रविवार को राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित समय सीमा समाप्त होने से पहले सरकार गठन का दावा पेश किया था, जिसके बाद राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया।

प्रचंड ने सोमवार को तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्वीट कर प्रचंड को शुभकामनाएं दी थी। मोदी ने कहा था, ‘‘प्रचंड के नेपाल का प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर उन्हें हार्दिक बधाई।

भारत और नेपाल के अद्वितीय संबंध गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव और जनता से जनता के बीच गर्मजोशी भरे संबंधों पर आधारित हैं। मैं इस दोस्ती को और आगे बढ़ाने के लिए आप के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’

ये भी पढ़ें - साहित्य अकादमी: हिंदी में गौरीशंकर रैणा को अनुवाद पुरस्कार से करेगी सम्मानित 

संबंधित समाचार