शाहजहांपुर: कबड्डी में मीराबाई टीम ने लक्ष्मीबाई टीम पर दर्ज की जीत
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिला कारागार में चल रहे खेलकूद समारोह के पांचवें दिन महिला बंदियों और उनके साथ रह रहे बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताएं कराई गईं। गुरुवार को कबड्डी, खो-खो, 100 दौड, बैलून रेस, म्यूजिकल चेयर, बोरा रेस आदि प्रतियोगिताओं में महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: शरद मेला में दूसरे दिन उमड़े खरीदार, सीडीओ ने देखे स्टाल
महिला कबड्डी में लक्ष्मीबाई और मीराबाई टीम के बीच रोचक मुकाबला हुआ, जिसमें मीराबाई टीम विजेता और लक्ष्मीबाई टीम उपविजेता रही। विजेता टीम में रमन, आरती, भोला, दीपशिखा, वंदना और रेशमा तथा उपविजेता टीम में में कोमल, पलविंदर हूरजहां, शिल्पी, शोभा और सुषमा शामिल रहीं। खो-खो प्रतियोगिता में रमाबाई टीम ने अहिल्याबाई टीम में को पराजित किया। विजेता टीम में धनदेवी, रमन, भोला, आरती,दीपशिखा, प्रेमलता, रेशमा और उपविजेता टीम में निरुपमा,शिल्पी, सुषमा, नूरजहां, शोभा, पलविंदर और कोमल शामिल रही। महिलाओं की 100 मीटर दौड में रेशमा ने प्रथम, सुषमा ने द्वितीय और भोला ने तृतीय, बैलून रेस में आरती और रामकली की जोड़ी विजयी रही।
महिला खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं के समापन पर महिला बंदियों ने देशभक्ति के गीतों पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। वहीं, महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चे भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने भी सामूह नृत्य में भागीदारी की। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल और जेलर राजेश कुमार राय के मार्गदर्शन में चल रहे खेलकूद में बच्चों को चाकलेट, चिप्स, कुरकुरे, बिस्कुट भी बांटे गए।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: जिला कारागार में बैडमिंटन-वॉलीबॉल का हुआ आयोजन, बंदी रमन और रेशमा की टीम विजयी
