शाहजहांपुर: शरद मेला में दूसरे दिन उमड़े खरीदार, सीडीओ ने देखे स्टाल 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

महिलाओं स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की सराहना की, हाथ से बने जूट बैग और मार्केटिंग उत्पाद आए पसंद

शाहजहांपुर, अमृत विचार। नारी कल्याण शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ एवं नाबार्ड बैंक की ओर से आयोजित शरद मेले के दूसरे दिन बुधवार कोस खरीदार उमड़े। दूसरे दिन सीडीओ एसबी सिंह पहुंचे, जिन्होंने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण उत्पादनों के बारे में जानकारी ली। सीडीओ ने महिलाओं स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की सराहना की। साथ ही उन्हें हाथ से बने जूट बैग और मार्केटिंग उत्पाद पसंद आए।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: जिला कारागार में बैडमिंटन-वॉलीबॉल का हुआ आयोजन, बंदी रमन और रेशमा की टीम विजयी

सीडीओ ने समूह की महिलाओं से कहा कि उत्पादों की ब्रांडिंग, लेबलिंग, पैकेजिंग पर विशेष ध्यान दें और मार्केटिंग पर फोकस करें, ताकि अन्य उत्पादों को टक्कर दें सके। सीडीओ ने बताया कि ब्रांडिंग, लेबलिंग, मार्केटिंग की गति बढ़ाने एवं समस्या सुलझाने के लिए प्रत्येक बुधवार को संक्षिप्त उन्मुखीकरण सत्र किए जाएंगे।

नारी कल्याण शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ की अध्यक्ष अफसाना के सौंजन्य से लगे इस मेले में विभागीय अफसरों ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत शाहजहांपुर में समूह के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न रोजगारों से जोड़ा गया है। अब तक 5460 समूह के सापेक्ष 7467 का गठन किया जा चुका है।

वहीं 4500 समूह के सापेक्ष 4048 रिवाल्विंग फंड दिया जा चुका। सामुदायिक निवेश निधि के रूप में समूह को 1.10 लाख दिए जाते हैं, जिसमें 2190 के सापेक्ष 1976 को दिया जा चुका है। वहीं पर बैंकों के द्वारा स्वयं सहायता समूह का सीसीएल भी कराया जाता है, जिसमें अधिकतम छह लाख की धनराशि दी जाती है। कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक चिरंजीव सिंह, पीडी अवधेश राम आदि अफसर मौजूदर रहे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: हनुमान मंदिर को दो दिन में पांच फीट पीछे हटाया गया

संबंधित समाचार