रामपुरः बेटे की मौत के सदमे से मां की गई जान, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

रामपुर/भोट, अमृत विचार। बेटे की मौत के सदमे में वृद्व मां की भी मौत हो गई। जिससे  घर में कोहराम मच गया। गुरुवार दोपहर बाद गमगीन माहौल में दोनों के शवों को सुपुर्देखाक कर दिया गया। थाना क्षेत्र के मिलक बादुल्ला गांव निवासी फरजंद अली (45वर्ष) करीब दो सप्ताह पूर्व सड़क हादसे में घायल हो गया था।

उपचार के बाद करीब एक सप्ताह पूर्व परिजन उसे घर ले आये थे। बुधवार देर रात अचानक फरजंद अली की मौत हो गयी। मौत की सूचना पर उसके घर में कोहराम मच गया। वहीं मौत की सूचना पर घर में मौजूद उसकी वृद्व मां किशवरी बेगम की भी थोड़ी ही देर बाद अचानक मौत हो गयी। घर में अचानक दो मौतों से गांव में मातम छा गया। परिजनों, रिश्तेदारों के साथ तमाम ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें - रामपुर : साथी की मौत पर बंदरों ने मचाया आतंक, कई घंटे बंद रहा रास्ता

संबंधित समाचार