अनंत अंबानी का राधिका के साथ हुआ रोका, श्रीनाथजी मंदिर में सेरेमनी
नाथद्वारा। देश के प्रमुख उद्योगपति एवं रिलायंस कंपनी मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की रोका सेरेमनी एनकोर कंपनी के वीरेन मर्चेंट के बेटी राधिका के साथ आज राजस्थान की धार्मिक नगरी नाथद्वारा में संपन्न हुई।
रोका की रस्म के अवसर पर मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, कोकिला बेन अंबानी सहित दोनों परिवारों और रिश्तेदारों के लोग उपस्थित थे। अनंत और राधिका बचपन के दोस्त हैं। रोका सेरेमनी के लिए मंदिर परिसर ’श्रीनाथजी की हवेली’ को फूलों से सजाया गया।
ये भी पढ़ें - प्रौद्योगिकी का लाभ सुदूरवर्ती इलाकों व गरीबों तक पहुंचना चाहिए: राष्ट्रपति मुर्मू
