सुल्तानपुर: चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े गैंगस्टर के दो आरोपी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, लंभुआ, सुल्तानपुर। अपराधियों के विरुद्ध एसपी के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत वांछित गैंगस्टर के दो आरोपियों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उन्हें विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी आबकारी अधिनियम तथा मारपीट के मुकदमे दर्ज है।

लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के खडुआन निवासी गैंगस्टर मुकदमे के आरोपी सुबरन तथा राम शिरोमण दूबे को चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक सीताराम यादव ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि सुबरन का संगठित गिरोह है और वह उस गिरोह का लीडर है।

गैंग लीडर स्वयं तथा अपने गैंग के साथियों को आर्थिक एवं भौतिक लाभ पहुंचाने के लिए अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वर्णित अपराधिक घटनाएं कारित करने का अभ्यस्त अपराधी हैं।

जिनका स्वतंत्र रूप से समाज में घूमना ठीक नहीं है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी मारपीट तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हो चुका है और शुक्रवार को दोनों आरोपियों को वांछित गैंगस्टर के मुकदमे में गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: नई पेंशन योजना थोपने से शिक्षकों में भारी आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

 

संबंधित समाचार