अयोध्या: नई पेंशन योजना थोपने से शिक्षकों में भारी आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
अमृत विचार, अयोध्या। वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से शिक्षकों के वेतन से नयी पेंशन योजना के तहत कटौती किये जाने सम्बन्धी जारी आदेश को लेकर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने इसका विरोध जताते हुए जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिये जाने की मांग की गयी है।
मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में संगठन ने कहा है कि वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से 22 दिसम्बर 2022 को जारी पत्रों के माध्यम से नई पेंशन योजना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों पर जबरदस्ती स्वीकार करने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षकों के इसे स्वीकार न करने की स्थिति में जबरन वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
यह प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ तानाशाही पूर्ण व्यवहार है। यह योजना 1 अप्रैल 2005 में लागू की गई थी जो कि स्वैच्छिक है। 17 वर्षों बाद इस प्रकार की जबरदस्ती किया जाना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ अन्याय है। वित्त नियंत्रक के इन तानाशाही पूर्ण आदेशों से प्रदेश का बेसिक शिक्षक आक्रोशित है तथा शांतिपूर्ण आदोलन को बाध्य हो रहा है।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वित्त नियंत्रक के जबरन नई पेंशन योजना स्वीकार करने तथा वेतन से जबरन कटौती करने व वेतन रोकने सम्बन्धी तानाशाही पूर्ण आदेशों को निरस्त करने सभी शिक्षकों को 1 अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिला महासचिव चन्द्र जीत यादव, अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह, बदरुदुजा, कासिम मेंहदी, मो.मेंहदी खान व गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: कृषि पर्यटन को बढ़ाने की पहल, सुभाष जयंती पर स्थापित होगी अखंड ज्योति
