अयोध्या: कृषि पर्यटन को बढ़ाने की पहल, सुभाष जयंती पर स्थापित होगी अखंड ज्योति

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। आजादी के अमृत काल में अवधी, संस्कृत एवं क्षेत्र की आध्यात्मिक विरासत से परिचित करा कृषि पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए सुभाष जयंती 23 जनवरी को मंगल सुभाष अखंड ज्योति स्तंभ की स्थापना होगी। यह स्तंभ पड़ोसी जनपद अंबेडकरनगर के सिकंदरपुर स्थित मझुई नदी के तट प्राचीन झारखंड महादेव मंदिर के पास मंगल सुभाष ग्रामीण एवं कृषि पर्यटन केंद्र में स्थापित होगा। 

शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के संस्थापक अमित पांडेय ने बताया कि आजादी के लिए पहली क्रांति जिले के मंगल पांडेय ने शुरू की थी। महानायक सुभाष चंद्र बोस से लेकर तमाम चेहरों में कुछ लोगों को याद हैं तथा कई को भुला दिया गया। संस्था इन गुमनाम क्रांतिकारियों तथा उनके इतिहास की जानकारी देने के साथ क्षेत्र की आध्यात्मिक विरासत जैसे श्रवणधाम, चौकिया धाम, विजेथुआ धाम, गोविंद साहब, शिवबाबा व देवहट तालाब आदि से परिचित कराने के प्रयास में जुटी है।

ये भी पढ़ें - हरदोई: चेकिंग के दौरान लोकेशन पर नहीं मिली पीआरवी, सीओ ने एसपी को भेजी रिपोर्ट  

संबंधित समाचार