हरदोई: चेकिंग के दौरान लोकेशन पर नहीं मिली पीआरवी, सीओ ने एसपी को भेजी रिपोर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बावन/ हरदोई, अमृत विचार। शुक्रवार की दोपहर सीओ हरपालपुर सतेंद्र कुमार सिंह ने पीआरवी वाहन डायल 112 चेक किया। चेकिंग के दौरान लोकेशन पर पीआरवी नही मिली। लोकेशन के बजाय एक ढाबे पर पीआरवी खड़ी थी इस बात पर सीओ ने काफी नाराजगी जताई। उसके बाद उनका रजिस्टर चेक किया और एसपी को रिपोर्ट भेज दी। 

सीओ सतेंद्र कुमार सिंह ने बावन में एक ढाबे पर पीआरवी खड़ी देखी। लोकेशन चेक की तो पता चला कि लोकेशन छोटी मस्जिद के पास है। इस बात पर कड़ी नाराजगी जताई और पीआरवी के खिलाफ लिखापढ़ी कर दी। उसके बाद सीओ ने अपने सर्किल के पांचों इंचार्जों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि मेरे द्वारा चेकिंग के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में यह पाया जा रहा है कि मुख्य मुख्य चौराहो, भीडभाड़ वाले स्थानों, बाजार इत्यदि जगहो पर जो सशस्त्र डयूटी लगायी जाती थी, किन्तु कोई भी पीकेट डयूटी मौके पर दिखायी नही देती है। जबकि डयूटी रजिस्टर पर डयूटी लगी होती है इसके बावजूद भी मौके पर कोई अधिकारी/कर्मचारी मौजूद नही मिलता है। यह सब अब बिल्कुल नही चलेगा। 

लापरवाही करने बाले पुलिसकर्मियों को किसी भी हाल में नही छोड़ा जाएगा। सब लोग जिम्मेदारी से ड्यूटी को अंजाम दें। सभी थानेदारो के द्वारा बैंक, सर्राफा बाजार, पेट्रोल पम्प इत्यदि स्थानो पर डे अफसर व नाइट अफसर द्वारा भी किसी प्रकार की चेकिंग नहीं की जा रही है। अगर अब ऐसा हुआ तो सबके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें -  लखनऊ: ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, साथी घायल

संबंधित समाचार