लखनऊ: ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, साथी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। इटौंजा थाना के महिंगवां चौकी अंतर्गत अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने इटौंजा से बाराबंकी स्थित अपने घर जा रहे मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि साथी युवक घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

इटौंजा-कुर्सी रोड पर रमपुरवा गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे मोटरसाइकिल यूपी 41 वी 9717 से अपने घर जा रहे युवक जावेद (18) निवासी टेडवा गजमानपुर थाना बड़डूपुर जनपद बाराबंकी को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया।जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य साथी राहुल निवासी बड़नपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को भी हल्की चोटें आई हैं जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। महिंगवां चौकी प्रभारी शिव सिंह यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई थी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ट्रक की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें -  गौतमबुद्ध नगर: अतिक्रमण हटाने के दौरान अधिकारियों पर हमला, चार गिरफ्तार

संबंधित समाचार