बड़ी खबर: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का बढ़ा कार्यकाल, मिला एक वर्ष का सेवा विस्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव का दायित्व निभा रहे दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि योगी सरकार ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। जिसका संज्ञान लेते हुए केंद्र ने शुक्रवार को उनका कार्यकाल एस साल और बढ़ा दिया गया है।

बता दें कि दुर्गा शंकर मिश्र वर्ष 1984 बैच के आईएएस अफसर हैं और उन्हें 30 दिसंबर 2021 को 1 वर्ष के लिए उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया था। यह अवधि समाप्त होने से पहले ही राज्य सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ाये जाने के लिए केंद्र को अनुरोध पत्र भेज दिया है।

1984 बैच के आइएएस अधिकारी हैं दुर्गा शंकर मिश्र
दुर्गा शंकर मिश्र उत्तर प्रदेश काडर के 1984 बैच के आइएएस अधिकारी है। ये केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव पद से पिछले वर्ष रिटायर हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद केंद्र सरकार ने 30 दिसंबर को प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया था। मुख्य सचिव के रूप में उनका कार्यकाल 1 वर्ष के लिए था। दुर्गा शंकर मिश्र का कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व ही राज्य सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ाए जाने के लिए केंद्र को पत्र भेज दिया था।

यह भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: कंटेस्टेंट्स के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी का आयोग ने लिया संज्ञान

संबंधित समाचार