अयोध्या: लता चौक के ऊपर से जाने वाले तार मार्च तक हर हाल में हटाएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या विजन की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि जो भी कार्य चल रहे हैं उनकी प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट व्हाट्सएप ग्रुप पर फोटो के साथ भेजी जाए। साथ ही सभी कार्यों को डबल शिफ्ट में पर्याप्त मैनपावर के साथ कराया जाए। विद्युत ट्रांसमिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर चौक के ऊपर से जाने वाले तारों को मार्च 2023 तक हर हालत में हटा लिया जाय। 

निर्माणाधीन लाल डिग्गी कुंड का कार्य अगर ठेकेदार द्वारा ठीक ढंग से नही किया जा रहा है तो उसे ब्लैक लिस्ट किया जाय। आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन एयरपोर्ट की समीक्षा की।  संबंधित अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट का 64 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 31 मार्च 2023 तक सभी कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। 

लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि अयोध्या अकबरपुर बसखारी मार्ग का कार्य तीव्र गति से समय सीमा के अन्दर पूर्ण किया जाय तथा पंचकोसी व चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग का राजस्व व लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सर्वे कार्य तीव्र गति से प्रारम्भ किया जाय। 

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि अयोध्या नगर निगम तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे कार्यों का पूर्व में निरीक्षण के दौरान जो कमियां पायी गयी है उन्हें आगणन एवं विशिष्टियों के अनुरूप दुरूस्त करा लें तथा इसका मेरे द्वारा पुन: इसका निरीक्षण किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-बरेली: जेलर को मिली जान से मारने की धमकी, बंदी के भाई पर लगा आरोप

संबंधित समाचार