लखनऊ: नौकरी लगवाने के नाम पर सिपाही ने ठगा चार लाख, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार संवाददाता, लखनऊ। सिचाई विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर आबकारी विभाग में तैनात सिपाही ने अपने रिश्तेदार से चार लाख रुपये की ठगी कर लिया। इस ठगी में आरोपी का दो अन्य लोगों ने भी साथ दिया था। मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद आशियाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

भदरुख बंगला बाजार आशियाना निवासी विशाल कुमार रावत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका मौसेरा भाई पीजीआई निवासी प्रकाश चौधरी आबकारी विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है। जिसने सिचाई विभाग में नौकरी लगवाने की बात कहा। दोनों में नौकरी के लिए 8 लाख रुपये में ‘सौदा’ तय हुआ।

आरोपी ने अपने दोस्त भविष्य सचदेवा और ओमेन्द्र प्रताप सिंह से मुलाकात कराया। बात चीत के बाद तीनों ने सभी कागजात लेने के बाद चार लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिया। काफी समय तक नौकरी न मिलने पर उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत किया। जिसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: पलक झपकते ही दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार