लखनऊ: पलक झपकते ही दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार संवाददाता, लखनऊ। पलक झपकते ही बंद मकानों व दुकानों से चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का शुकवार को पीजीआई पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को एमिटी यूनिवर्सिटी से कुछ ही दूरी पर रेलवे लाइन के किनारे से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार चोरों की पहचान चौक थाना क्षेत्र के बल्लोजपुर निवासी मो. अनवर (29), ठाकुरगंज के रिंग रोड चौकी क्षेत्र निवासी चांद बाबू (21) व सआदतगंज के बिहारीपुर निवासी शंकर रस्तोगी (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरोह के पास से 60 ग्राम चांदी और 11,630 रुपये नगद बरामद किये हैं।

दो करते थे चोरी, एक भागने की व्यवस्था
पीजीआई कोतवाली प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह गिरोह चोरी के लिए बाइक का इस्तेमाल करता था। एक बाइक पर सवार होकर तीनों आरोपी किसी बंद घर या दुकान पर जाते थे। मो. अनवर और चांद बाबू लोहे की रॉड से ताला तोड़कर चोरी को अंजाम देते थे और शंकर बाइक तैयार रखकर भागने की व्यवस्था में रहता था।

हाथ की सफाई में पारंगत है अनवर
इंस्पेक्टर राणा राजेश सिंह ने बताया कि इस गिरोह ने पीजीआई में हाल ही में वृंदावन विहा के सेक्टर-12ए के एक मकान, सेक्टर-8 के एक मकान, सेक्टर-6 के एक सीएनजी पेट्रोल पम्प व नेपालगंज में एक परचून दुकान समेत कुल चार जगहों पर चोरियां की थीं। गिरोह का सदस्य मो. अनवर पेशेवर चोर है और हाथ की सफाई में बेहद पारंगत है। उसके खिलाफ पीजीआई व सुशांत गोल्फ सिटी थानों में चोरी के 10 मामले दर्ज हैं। चांद बाबू के खिलाफ भी पांच आपराधिक मामले पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें;-लखनऊ: बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाया लाखों का जेवर

संबंधित समाचार