लखनऊ: बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाया लाखों का जेवर
अमृत विचार संवाददाता, लखनऊ/ आलमबाग। आशियाना कोतवाली क्षेत्र में एक बंद मकान का ताला तोड़ कर अलमारी से लाखों रुपये के जेवर समेत नकदी पर चोर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।
सेक्टर-एल निवासी अरहम अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके घर से थोड़ी दुरी पर उनके चाचा मुनव्वर अली परिवार के साथ साथ रहते हैं। मुन्नवर काफी समय से कैंसर से ग्रसीत हैं। जिनका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल से चल रहा है। वह अस्पताल से गुरुवार रात घर आये और पुरे परिवार संग इलाज कराने दिल्ली चले गए।
वहीं, शुक्रवार दोपहर वह चाचा के घर के पास से गुजरा तो देखा की घर का ताला टुटा हुआ था। घर में जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था, और लॉकर खाली था। उसके बहन की शादी है। जिसकी तैयारी चल रही है। चोरों ने शादी में देने के लिए बनवाए गए सात लाख रुपये की जेवरात समेत 60 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए।
थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि तहररी के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। बता दें कि ठंड बढ़ते ही चोरों का आतंक भी बढ़ गया है। जो रोजाना दो से तीन मकान के ताले चटका रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बच्चे के साथ बिजली मिस्त्री ने किया कुकर्म, शोर मचाया तो पहुंचे परिजन
