VIDEO: शाहजहांपुर डिपो के बस चालक और यात्रियों में तीखी नोक-झोंक, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

यात्रियों की मांग- ऐसे परिचालकों पर सख्त हो कार्रवाई 

बरेली, अमृत विचार। सैटेलाइट रोडवेज स्टैंड पर शाहजहांपुर डिपो के बस चालक और यात्रियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। जिसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दरअसल पूरा मामला यह है कि शुक्रवार रात नौ बजे शाहजहांपुर डिपो के बस चालक से फरीदपुर जाने वाली सवारियों की बहस हो गई। सवारियों का कहना था कि बस नगर के अंदर से लेकर जाई जाए, लेकिन बस चालक अपनी बात पर अड़ा रहा। जिससे गुस्साए यात्रियों ने हंगामा कर डाला। जिसके बाद चालक ने बस रोक दी। वहीं इस दौरान हंगामे का वीडियो एक यात्री ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जो कुछ ही देर में तेजी से वायरल हो गया। यात्रियों की मांग है कि ऐसे बस चालकों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।



इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं है। अगर, किसी चालक ने यात्रियों के साथ अभद्रता की है तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बस नंबर यूपी 27 टी8989 पर कौन चालक परिचालक ड्यूटी पर थे इसका पता लगवाकर संबंधित चालाक परिचालक पर उचित कार्रवाई की जाएगी---- आर एस पांडेय, एआरएम, शाहजहांपुर डिपो।

संबंधित समाचार