बस्ती के इस पब्लिक टॉयलेट मॉडल को देखकर पकड़ लेंगे माथा, देखें यह हैरान कर देने वाला Video
बस्ती। प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां किस कदर उड़ाई जा रही हैं, इसकी अगर बानगी देखनी हो तो आप बस्ती जनपद में आइए। यहा पब्लिक टॉयलेट का एक हैरान कर देने वाला मॉडल हाल ही पेश किया गया है। इस मॉडल को देखने के बाद लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया। सोशल मीडिया इस मॉडल की जो वीडियो और तस्वीरें सामने आई है उन्हें देखकर हर कोई अपना माथा पकड़कर बैठ जाएगा।
दरअसल, पब्लिक टॉयलेट में एक या दो नहीं, बल्कि चार-चार शीट लगवा दी गईं है, वो भी बिना दरवाजे और पार्टिशन के। सोशल मीडिया पर इस अजीबोगरीब पब्लिक टॉयलेट की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए तो लोगों का माथा ठनक गया। वहीं, जिला प्रशासन की किरकिरी शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए शौचालय की सीट उखड़वा ली।
बस्ती: बिना पार्टीशन एक ही शौचालय में लगा दीं चार टॉयलेट सीट, शौचालय देखकर घूमा लोगों का माथा #बस्ती pic.twitter.com/lFzejmCDdh
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 31, 2022
यह सामुदायिक शौचालय जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर रुदौली तहसील के धानसा गांव में बना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सामुदायिक शौचालय का निर्माण लगभग सात लाख की लागत से कराया गया है। जिसमे ग्रामीणों के नहाने के लिए चार स्नानागार के साथ-साथ चार टॉयलेट सीट भी एक रखवा दी गईं। वो भी बिना दरवाजे और पार्टिशन के। हालांकि, कई महीने से बन कर तैयार इस सार्वजनिक शौचालय को अभी तक हैंडओवर नहीं किया गया है।
डैमेज कंट्रोल में जुटा प्रशासन फिलहाल सोशल मीडिया में वीडियो और फोटोज वायरल होने के बाद चारों टॉयलेट सीट को तोड़ दिया गया है और अधिकारी अब डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं। इस पूरे मामले में बस्ती के सीडीओ राजेश प्रजापति ने बताया, संज्ञान में आया है कि शौचालय का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं किया गया है। उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं, अगर मानक विहीन तथ्य पाए जाते हैं तो उनको सही कराया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तीन युवकों पर मुकदमा, दो गिरफ्तार
