लखनऊ: सीएम योगी ने दी नववर्ष की शुभकामना
लखनऊ, अमृत विचार। अब से कुछ घंटे बाद पूरी दुनिया में नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार के विकास और जनकल्याणकारी कार्यों के कारण आज प्रदेश एक नई पहचान के साथ देश के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
सीएम योगी ने कहा, डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों का लाभा गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला समेत समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। सीएम ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, 'प्रदेश को समृद्धि और विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नए वर्ष में और गति मिलेगी.'
ये भी पढ़ें - बरेली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगा नए साल की बधाई देने का तांता
