रामपुर: सीओ के सुरक्षाकर्मी ने करवाया खीरी कांड के गवाह पर मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमृत विचार, बिलासपुर/रामपुर। क्षेत्रधिकारी के सुरक्षाकर्मी ने खीरी कांड के मुख्य गवाह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। सुरक्षाकर्मी का आरोप है कि हरदीप सिंह नामक व्यक्ति ने क्षेत्रधिकारी के सरकारी वाहन में टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त किया है।

 तहसील के भुकसौरा गांव निवासी हरदीप सिंह उर्फ़ मंत्री मलवई लखीमपुर खीरी कांड का चश्मदीद गवाह है। बीते शुक्रवार की रात क्षेत्रधिकारी अरुण कुमार की सुरक्षा में लगा कांस्टेबल सुमित कुमार कोतवाली पहुंच गया और प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार सिंह को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सुरक्षाकर्मी ने बताया कि बीती रात वह क्षेत्रधिकारी के सरकारी वाहन में तेल भरवाने नगर के एक पैट्रोल पंप पर गया था।

यहां से तेल भरवाने के बाद वह वापस क्षेत्रधिकारी के आवास पर लौट रहा था। आरोप है कि इसी बीच हरदीप सिंह उर्फ़ मंत्री मलवई ने रंजिशन सीओ के सरकारी वाहन में टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। सुरक्षाकर्मी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने हरदीप सिंह उर्फ़ मंत्री मलवई के विरुद्ध संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर, लखीमपुर खीरी कांड के चश्मदीद गवाह और पुलिस द्वारा बनाए गए आरोपी हरदीप सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने से किसान नेताओं में आक्रोश की भावना फ़ैल गई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि खीरी कांड के मुकदमें को दबाने के लिए गवाहों पर जबरन दवाब बनाया जा रहा है। प्रशासन सत्ता के दवाब में उनके विरुद्ध झूटे मुकदमें दर्ज करवा रहा है। जोकि सरासर गलत है। इस पर सीओ अरुण कुमार सिंह का कहना है कि वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच उपरांत ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संबंधित समाचार