ट्विटर में ये हो क्या रहा है? कर्मचारी खुद ला रहें अपना टॉयलेट पेपर, जानें पूरा मामला
नई दिल्ली। ELON MUSK ने जब से ट्विटर का कार्यभार संभाला है तक से वह सुर्खियों में बने हुए हैं। आए दिन कुछ ना कुछ खबरें आती रहती हैं।
जब से ELON ट्विटर में आए हैं तब से Twitter पर कोई ना कोई बदलाव की खबरें आती रहती हैं। इस बीच खबरें आ रहीं हैं कि ट्विटर ऑफिस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहां है। Elon Musk ने आधे से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का भी रास्ता दिखा दिया है। लेकिन, अब लग रहा है ट्विटर ऑफिस में सब कुछ ठीक नहीं हो पा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर का बाथरूम में बदबू आ रहीं है। इस वजह से कर्मचारियों को अपना टॉयलेट पेपर खुद लाने के लिए कहा जा रहा है। कर्मचारियों ने बताया है कि टॉयलेट में टॉयलेट पेपर भी नहीं है।
बाथरूम साफ करने वाले कर्मचारियों को इसलिए निकाला गया क्योंकि वो लोग ज्यादा पैसे की डिमांड कर स्ट्राइक कर रहे थे। इसको लेकर New York Times ने रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑफिस में अब सिक्योरिटी सर्विस भी उपलब्ध नहीं है।
ट्विटर में कर्मचारियों के ना रहने की वजह से हो रहीं परेशानियां
बाथरूम साफ करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के बाद बाथरूम गंदे हो गए हैं। रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि ऑफिस में बचे हुए भोजन और शरीर की गंध आती है। कर्माचरियों को इसलिए टॉयलेट पेपर लाना पड़ रहा है क्योंकि सप्लायर्स को रिप्लेस करने के लिए कोई कर्मचारी ही नहीं है।
ट्विटर के काई ऑफिस कर दिए बंद
एक और रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्मचारियों को दो फ्लोर में शिफ्ट कर दिया है और बाकी के चार फ्लोर को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा ट्विटर ने अपनी सिएटल बिल्डिंग में किराया देना बंद कर दिया है, जिसके चलते कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है।
मस्क ने क्लीनर्स और सिक्योरिटी गार्ड्स को भी अपने कई न्यूयॉर्क ऑफिस से हटा दिया है। हालांकि, मस्क दूसरे एरिया में पैसे खर्च कर रहे हैं। उन्होंने कई नए कर्मचारियों को दूसरी कंपनियों जैसे Tesla और SpaceX से हायर किया है।
ये भी पढ़ें : Telecom Sector 2023 में 5G के लिए तैयार, 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश जुटाने की उम्मीद
