VIDEO: शिक्षा के मंदिर में नए साल के जश्न में अश्लील गानों पर खूब लगे बार-बालाओं ठुमके

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। बड़े ही धूमधाम के साथ नए साल 2023 का आज रविवार से आगाज हो गया है। नए साल का स्वागत का लोगों ने अपने-अपने अंदाज में  किया। लेकिन इस दौरान कुछ लोग जश्न के जोश में  मर्यादाओं को भूल गए। ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा जिसमें बार बालाएं नए साल के मौके पर एक सरकारी स्कूल में अश्लील गानों जमकर ठूमके लगा रही हैं।

इस मौके पर प्रशासन बेपरवाह बना रहा और रातभर जश्न पार्टी होती रही। वहीं आर्केस्ट्रा पार्टी में डांस को लेकर विवाद भी हुआ। वायरल वीडियो अंबेडकरनगर जिले के डॉ. गणेश कृष्ण जेतली इंटर कॉलेज शहजादपुर का बताया जा रहा है। लेकिन इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। 

जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका के BSP प्रत्याशी सुरेश वर्मा ने कराया था। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायल वीडियो के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर डांस को लेकर हुआ विवाद भी होता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें:-https://www.amritvichar.com/article/329625/organization-meeting-going-on-in-lucknow-bjp-office-discussion-on#gsc.tab=0

संबंधित समाचार