आगरा में नए साल पर ताजमहल पहुंचे हजारों पर्यटक, लगी लम्बी लाइन
आगरा, अमृत विचार। पूरी दुनिया में नए साल का जश्न जारी है। जहां शनिवार को लोगों ने जमकर पार्टी की तो वहीं आज लोग अपने परिवार के साथ घूमने निकले। आगरा में नए साल 2023 का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। इस दौरान ताजमहल के पश्चिमी द्वार पर पर्यटकों की काफी लंबी लाइन देखने को मिली।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ताजमहल पर देसी और विदेशी पर्यटकों की जांच पड़ताल व स्क्रीनिंग में बरती जाने वाली लापरवाही भी दिखाई दी। लोगों ने नए साल के जश्न को विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल के साए में मनाया। हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक तकरीबन 35 हजार से ज्यादा पर्यटक ताजमहल देखने पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें -बरेली: party all night के बाद घूमने की बारी, साल के पहले दिन लोगों ने की जमकर मस्ती
