बरेली: party all night के बाद घूमने की बारी, साल के पहले दिन लोगों ने की जमकर मस्ती

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। नई उमंगें और नई उम्मीदें लेकर 1 जनवरी यानि नया साल आ गया है। बीती रात जहां लोगों ने नए साल के स्वागत में पार्टी को एंजॉय किया, तो वहीं आज हर कोई साल के पहले दिन को यादगार बनाने में लगा हुआ है। इस दिन रविवार की छुट्टी होने की वजह से लोगों को अपनों के साथ समय बिताने का मौका भी मिल गया है। भले ही कड़कड़ाती सर्दी पड़ रही है, लेकिन बावजूद इसके कोई भी नए साल का जश्न मनाने में पीछे नहीं है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: नए साल में शुरू होगा एसटीपी और कचरा प्रबंधन प्लांट, सुधरेगी रैंकिंग

सुबह होते ही बड़ी संख्या में लोग मंदिरों, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरिजाघरों में पहुंचने लगे, जहां उन्होंने अपने अराध्य से इस साल तरक्की और समृद्धि की कामना की। वहीं न्यू ईयर हो और घूमना-फिरना न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है। भीषण सर्दी के बावजूद क्या बच्चे और क्या बड़े, सभी शहर के मॉल, पार्कों और दूसरी जगह पहुंचने लगे। 

1

कोई अपने परिवार के साथ पहुंचा तो बच्चे अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर को इन्जॉय करने के लिए पहुंचे। इस दौरान शहर के रामपुर गार्डन स्थित गांधी उद्यान में खासी भीड़ देखने को मिली। गांधी उद्यान के अंदर और बाहर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वहां लगे झूले झूलकर जमकर मस्ती की। वहीं परिवार के साथ नए साल का पहला दिन मनाकर लोग काफी खुश नजर आए। 

11939ca0-6987-4af7-b052-38519c844900

साथ ही अपनी पसंदीदा चीजों को खाया-पिया। कुछ लोग तो ऐसे थे जो दिल्ली और लखनऊ से नया साल मनाने के लिए बरेली पहुंचे हैं, जो गांधी उद्यान में भूल-भुलैया देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आए। इसके इलावा लोगों ने अपने परिवार के साथ शॉपिंग मॉल समेत तमाम जगहों पर जमकर खरीदारी भी की और साल के पहले दिन को यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। वैसे तो काफी लोग ऐसे भी हैं, जो नए साल पर अपनों को कोई गिफ्ट या फूलों का गुलदस्ता देते हैं, लेकिन इस बार नए साल पर फूलों का कारोबार भी ठंडा पड़ा हुआ है।

20e62109-949d-48c0-a81c-79db11316222

इसके साथ ही नए साल को खास बनाने के लिए बरेली के भुता क्षेत्र में अहिरोला गांव में कुछ ग्रामीणों ने बढ़ती ठंड में राहगीरों को राहत दिलाने के लिए गर्मागरम चाय और चने का स्टॉल लगाकर वितरण किया। इस दौरान उन्होंने मार्ग से गुजर रहे राहगीरों को रोककर उन्हें चाय और चने का नाश्ता कराया। वहीं नव वर्ष पर बिकने वाले फूलों के गुलदस्ते की दुकानों पर भी पिछले सालों के मुकाबले इस बार बिक्री ठंडी पड़ गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: नए साल में सुधरेगी स्वास्थ्य विभाग की सेहत, स्थापित होंगे 36 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

संबंधित समाचार