रायबरेली: पिकअप चालक से दो युवकों ने पार किए एक लाख नब्बे हजार रुपए, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, सलोन (रायबरेली)। लिफ्ट लेकर पिकअप पर चढ़े दो युवकों ने चाय पीने के बहाने रविवार शाम एक लाख नब्बे हजार रुपये पार कर दिए। पुलिस का कहना है कि पिकअप चालक टप्पेबाजी का शिकार हुआ है। मामले की छानबीन जारी है। लखनऊ महानगर के खदरा हसनगंज निवासी  मोहम्मद कैफ ब्रेकरी में पिकप चालक है।शनिवार को युवक लखनऊ से बिस्किट लेकर प्रयागराज डिलीवरी देने गया था।

व्यवसाई से मिले कुल एक लाख नब्बे हजार लेकर  लखनऊ लौट रहा था।पिकप चालक के मुताबिक लालगंज आझारा में दो लोग उसे मिले और पीजीआई चलने के लिए लिफ्ट मांगने लगे। चालक ने दोनो को गाड़ी में बैठा लिया।इसके बाद कारहिया बाजार के पास चाय पीने के लिए दोनो युवकों ने गाड़ी रोकवा दी। चाय नास्ता करने के बाद दोनों युवकों ने आगे चलने से इनकार कर दिया।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि हाइवे पर पहुँचने पर उसे पता चला कि उसकी गाड़ी से एक लाख नब्बे हजार रुपये दोनो युवकों ने पार कर दिया है।सीओ अमित सिंह ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में छानबीन जारी है।युवक से पूंछतांछ की जा रही है।युवक के साथ गाड़ी पर लिफ्ट लेकर बैठे दो अज्ञात युवकों ने टप्पेबाजी की है।

यह भी पढ़ें:-Video: बहराइच में बदमाशों ने गल्ला व्यापारी पिता-पुत्र को बंधक बनाकर मांगी रंगदारी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

संबंधित समाचार