Video: बहराइच में बदमाशों ने गल्ला व्यापारी पिता-पुत्र को बंधक बनाकर मांगी रंगदारी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बहराइच। शहर के गोंडा रोड स्थित एक गल्ला व्यापारी के यहां रात आठ बजे हथियारों से लैस बदमाश पहुंच गए। बदमाशों ने गल्ला व्यापारी और उसके कर्मी के कनपटी पर बंदूक लगाकर रंगदारी मांगी। छत से आए पुत्र को भी बंधक बना लिया। इसके बाद सभी फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी मिलते ही एएसपी नगर के साथ तीन थानों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मौके की जांच शुरू कर दी है। अभी बदमाशों का पता नहीं चल सका है।

कोतवाली देहात के शिव नगर मोहल्ला में गोंडा रोड पर गल्ला व्यापारी आलोक कुमार बथवाल की थोक दुकान है। रविवार रात को व्यापारी नानपारा निवासी अपने कर्मी अमित पुत्र पवन कुमार के साथ बैठा था। रात आठ बजे हथियारों से लैस पांच की संख्या में बदमाश पहुंच गए। सभी ने व्यापारी और उसके कर्मी को बंधक बना लिया। दोनों को दुकान में ही बंद कर दी। इसके बाद रंगदारी मांगने लगे।
1.jpg)
व्यापारी ने अवकाश का दिन होने और सन्नाटा होने की बात कही। इस पर सभी बंदूक लगाकर जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान गल्ला व्यापारी का पुत्र आ गया। उसे भी सभी ने बंधक बनाकर रंगदारी मांगी। इसके बाद सभी चले गए। बदमाशों की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी व्यापारी ने पुलिस को दी।
बहराइच:-
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 2, 2023
बदमाशों ने गल्ला व्यापारी पिता पुत्र को बंधक बना मांगी रंगदारी
असलहा से लैस बदमाशों की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी@Uppolice @bahraichpolice pic.twitter.com/0DVnvNkxKQ
जानकारी मिलते ही कोतवाली नगर, देहात और दरगाह थाने की पुलिस के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से जांच की।व्यापारी और कर्मचारी का बयान दर्ज किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है। वहीं कितने की रंगदारी मांगी गई है, इसका व्यापारी ने अपनी तहरीर में जिक्र नहीं किया है।
यह भी पढ़ें:-बरेली: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
