वीई कमर्शियल वेहिकल्स की कुल बिक्री दिसंबर में 17.3 प्रतिशत बढ़कर 7,221 इकाई पर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। वीई कमर्शियल वेहिकल्स (वीईसीवी) की कुल बिक्री दिसंबर में 17.3 प्रतिशत बढ़कर 7,221 इकाई रही है। वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स की संयुक्त उद्यम कंपनी ने दिसंबर, 2021 में 6,154 वाहन बेचे थे। दिसंबर में कंपनी की कुल बिक्री में 7,003 इकाइयां आयशर ब्रांड की और 218 वोल्वो ब्रांड की रहीं।

ये भी पढ़ें - PTC India के शेयरधारकों ने 5.80 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश को दी मंजूरी  

घरेलू वाणिज्यिक वाहन बाजार में आयशर ब्रांड के ट्रक और बस की बिक्री 6,671 इकाई रही, जो दिसंबर, 2021 के 5,192 इकाई के आंकड़े से 28.5 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, माह के दौरान आयशर ब्रांड के ट्रक और बस का निर्यात 59 प्रतिशत घटकर 332 इकाई रह गया।

ये भी पढ़ें - Hyundai मोटर ने तरुण गर्ग को पदोन्नत कर सीओओ बनाया, कृष्णन बने सीएमओ 

संबंधित समाचार