लखनऊ : बीबीएयू की छात्रा प्रवासी भारतीय दिवस में हिस्सा लेगी
अमृत विचार, लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के लोक प्रशासन विभाग की छात्रा सदफ खान इन्दौर में केन्द्र सरकार की तरफ से आयोजित हो रहे 17वें युवा प्रवासी भारतीय दिवस में प्रतिभाग करेंगी।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। प्रवासी भारतीय दिवस में विभिन्न राज्यों के 245 बच्चे शामिल होंगे। यूपी के छह बच्चों में सदफ खान का चयन हुआ है।
बीबीयू के कुलपति प्रो. संजय सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ. पवन चौरसिया और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तरुणा ने सदफ को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने विवि से चार छात्र -छात्राओं के नाम नेहरू युवा केंद्र को भेजे थे।श्
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: प्राइमरी विद्यालयों के शिक्षकों को अविलंब वेतन देने की मांग
