लखनऊ: प्राइमरी विद्यालयों के शिक्षकों को अविलंब वेतन देने की मांग
अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों से संलग्न प्राइमरी विद्यालयों के शिक्षकों को प्रत्येक माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान सुनिश्चित कराये जाने की मांग को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ की ओर से प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी को ज्ञापन भेजा गया।
महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरविंद कुमार दुबे ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों से संलग्न प्राइमरी विद्यालयों के शिक्षकों को वर्ष 2022 के नवंबर व दिसंबर माह के वेतन का अविलंब भुगतान कराये जाने के साथ-साथ प्रत्येक माह की पहली तारीख को नियमित रूप से वेतन का भुगतान सुनिश्चित कराये जाने के लिए प्रभावी आदेश जारी कराए जाने की मांग की गई है।
अरविंद के मुताबिक नियमित रूप से वेतन भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित न होने के कारण शिक्षकों द्वारा बैंकों से लिये गये गृह ऋण आदि की मासिक किस्तें समय से बैकों में जमा न हो पाने के कारण शिक्षकों का 'सिबिल स्कोर' गिरने से उन्हें दोबारा बैंक ऋण प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, साथ ही साथ देरी से किस्त जमा करने के कारण मासिक किस्त के साथ-साथ पेनाल्टी का भुगतान भी झेलना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ व आगरा जोन में पहले चलेंगी एंबुलेंस
