जौनपुर: जिलाधिकारी ने राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

जौनपुर, अमृत विचार। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन के विभिन्न कक्षाओं और लैब का विस्तार से निरीक्षण कर राजकीय निर्माण निगम के एक्स ई एन आर के सिंह को निर्देशित किया कि इस महीने की आखिरी तक शैक्षणिक भवन 05 पांचवे तल की ढलाई का कार्य पूरा कर लिया जाए। 

इसके अलावा जिलाधिकारी ने ओपीडी बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान बेसमेंट में फार्मा लैब को 03 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए और माइनर ओ0टी0 कक्ष के फालसिलिंग और टाइल्स का कार्य पूर्ण कराकर 15 दिन के भीतर हैण्डओवर करने के निर्देश दिये। उंहोने आगे कहा कि जल्द से जल्द कार्य को पूरा कराया जाए और जो भी सामग्री का प्रयोग हो रहा है वो गुणवत्तापूर्ण रहे। साथ ही परिसर में तालाब और खेल के मैदान को भी जल्द से जल्द तैयार करने की बात कही। इस दौरान टाटा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पी0एन0 सिंह, मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ0 शिवकुमार, डॉ0 अवनीश तिवारी, डॉ0 जाफरी सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - जौनपुर: लोक निर्माण विभाग के बाबू को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार